अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं और साथ ही अच्छा रिटर्न भी पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं आपके लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती हैं. यह योजनाएं न केवल आपके निवेश की सुरक्षा करती हैं बल्कि 7.5% से लेकर 8.2% तक आकर्षक ब्याज भी देती हैं. साथ ही, इन योजनाओं पर टैक्स में भी छूट मिलती है, जो आपकी बचत को और बढ़ा सकती है. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की छह प्रमुख बचत योजनाओं के बारे में, जिनसे आप फायदा उठा सकते हैं.
1. पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
पोस्ट ऑफिस की FD योजना में आप 1, 2, 3 या 5 साल के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं. खास बात यह है कि 5 साल की FD पर आपको 7.5% तक ब्याज मिलता है. साथ ही, इस योजना में निवेश करने पर आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं और निश्चित रिटर्न चाहते हैं.
2. महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट
यह योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है. इसमें 2 साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है और ब्याज दर 7.5% है. निवेश की सीमा 1,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक है. ध्यान दें, यह योजना 31 मार्च 2025 तक ही उपलब्ध है. महिलाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है अपनी बचत को बढ़ाने का.
3. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो NSC आपके लिए उपयुक्त रहेगा. इस योजना पर 7.7% का ब्याज मिलता है, जो सालाना कंपाउंड होता है. मतलब, आपके पैसे पर हर साल ब्याज बढ़ता रहता है. साथ ही, इस योजना में निवेश करने से भी टैक्स छूट मिलती है, जो इसे और भी लाभकारी बनाती है.
4. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग अगर सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो यह योजना उनके लिए बेस्ट है. SCSS में 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है और ब्याज दर 8.2% तक है. आप इसमें अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. इस योजना का बड़ा फायदा यह है कि ब्याज हर तिमाही मिलता है, जिससे आपकी आय नियमित बनी रहती है.
5. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह योजना एक बेहतर विकल्प है. SSY में सालाना 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. इस पर 8.2% ब्याज मिलता है. योजना की अवधि 15 साल है, और यह 21 साल में मैच्योर होती है. यह योजना बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार बन सकती है.
6. किसान विकास पत्र (KVP)
अगर आप चाहते हैं कि आपका निवेश दोगुना हो तो किसान विकास पत्र योजना आपके लिए सही है. इसमें 115 महीनों (लगभग 9.5 साल) में आपकी जमा राशि दोगुनी हो जाती है. इस योजना पर 7.5% का ब्याज मिलता है और न्यूनतम निवेश 1,000 रुपए से शुरू होता है. यह योजना उन लोगों के लिए अच्छी है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं.
