Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

सालभर में डगमगाई फ्लिपकार्ट की फाइनेंशियल सेहत, इतना बढ़ गया घाटा

देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को तगड़ा झटका लगा है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एकीकृत घाटा वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बढ़कर 5,189 करोड़ रुपये हो गया. कारोबार खूफिया मंच टॉफलर की ओर से जारे ताजा आंकड़ों के मुताबिक इसके घाटे में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में फ्लिपकार्ट इंडिया का घाटा 4,248.3 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2024-25 में ऑपरेशंस से आने वाली आय में 17.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 70,541.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 82,787.3 करोड़ रुपये हो गई. टॉफलर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का कुल व्यय 17.4 प्रतिशत बढ़कर 88,121.4 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की वित्तीय लागत में भी शानदार बढ़ोतरी हुई, जो वित्त वर्ष 2024-25 में 57 प्रतिशत बढ़कर लगभग 454 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी की आय में तो बढ़ोतरी हुई लेकिन इससे उसको राहत नहीं मिल पाई, क्योंकि आय बढ़ने के साथ ही कंपनी का घाटा भी बढ़ गया.

कंपनी का जवाब?

भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, जब फ्लिपकार्ट से इन आंकड़ों के बारे में ऑफिशियल जवाब मांगा गया, तो कंपनी ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ई-कॉमर्स में तगड़ी कॉम्पिटिशन और डिस्काउंट मॉडल पर लगातार खर्च की वजह से फ्लिपकार्ट की फाइनेंशियल कंडीशन पर प्रेशर पड़ा है. फिर भी, बढ़ती इनकम ये दिखाती है कि कंपनी की सेल्स और मार्केट रीच में लगातार ग्रोथ हो रही है.

मिंत्रा का प्रॉफिट बढ़ा

दूसरी तरफ, फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट मार्च 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कई गुना बढ़कर 548.3 करोड़ रुपये हो गया. टॉफलर की ओर से हाल में जारी किए गए डेटा के मुताबिक, बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी को पिछले फाइनेंशियल ईयर में 30.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के 5,121.8 करोड़ रुपये से 18 परसेंट बढ़कर 2024-25 में 6,042.7 करोड़ रुपये हो गया.

By Rocky

Related Post

Leave a Reply