एशिया कप 2025 का सबसे अहम मुकाबला रविवार को यूएई में खेला जाएगा. एक तरफ भारत की टीम होगी. जिसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम होगी. जिसकी कप्तानी का भार सलमान अली आगा के कंधों पर होगा. दोनों ही टीमें इस बार काफी नई दिखाई दे रही हैं. वो इसलिए भारत की टीम विराट और रोहित के बिना उतर रही है.
वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर और रिजवान नहीं होंगे. वैसे तो इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है. साथ ही मैच के दौरान और बाद में और भी बातें होंगी. लेकिन हम यहां बात सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा की करेंगे. ये जानने की कोशिश की करेंगे कि दोनों टीमों के नए कप्तान कितने अमीर हैं? दोनों के पास कितनी दौलत है? दोनों कैसे कमाई करते हैं?
कितने अमीर हैं पाकिस्तान के कप्तान?
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की अनुमानित कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपए में 44.14 करोड़ रुपए है। मौजूदा समय में ये दौलत किसी भी मामले में कम नहीं है. वैसे उनकी कमाई के कई जरिए हैं. उन्हें पाकिस्तान बोर्ड से सालाना काफी मोटी सैलरी मिलती है.
उन्हें वर्तमान में पीसीबी के केंद्रीय अनुबंधों (श्रेणी सी) के तहत लगभग 5,500 डॉलर प्रति माह मिलते हैं. मैच फीस पर बात करें टेस्ट के लिए लगभग 4,500 डॉलर, वनडे के लिए 2,300 डॉलर और टी20 इंटरनेशनल के लिए 1,500 डॉलर मिलते हैं. इसके अलावा पीएसएल फ्रैंचाइजी के साथ उनका कांट्रैक्ट भी है.
वह हाल ही में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ रहे हैं. 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड से उनकी पीएसएल आय कथित तौर पर 20,000-25,000 डॉलर तक पहुंच गई थी। विदेशी टी20 मैचों में काम करते हैं। वहीं उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है.
सूर्यकुमार यादव की कितनी है नेटवर्थ?
वहीं बात भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उनके पास सलमान अली आगा के मुकाबले काफी ज्यादा दौलत है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव की कुल नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर यानी करीब 62 करोड़ रुपए है. सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई ग्रेड बी कैटेगिरी में है. जिसकी वजह से उन्हें साल के 3 करोड़ रुपए मिलते हैं.
मैच फीस की बात करें तो एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, वनडे के लिए 6 लाख रुपए और टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रुपए फीस मिलती है. आईपीएल में सूर्यकुमार लंबे समय से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. खास बात तो ये है कि साल 2025 के लिए उन्हें फिर से रिटेन किया गया था. जिसमें उनकी फीस 16.35 करोड़ रुपए थी.
इसका मतलब है कि वह आईपीएल से 45 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. वह ड्रीम11, पिंटोला, जियोसिनेमा, रीबॉक, मैक्सिमा, बोल्ट, एसएस क्रिकेट, यूनीस्कॉलर्स आदि का प्रचार करते हैं. जिसमें वह 65 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए प्रति एंडोर्समेंट चार्च करते हैं. जिसकी वजह से वो एंडोर्समेंट से ही सालाना 12 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. सूर्यकुमार यादव का मुंबई के चेंबूर में एक प्रीमियम लग्जरी 3BHK का फ्लैट भी है, जिसकी कीमत 8-10 करोड़ रुपए तक बताई जा रही है.
