शेयर मार्केट में कब कौन सा स्टॉक चमक जाए और कब किस स्टॉक में लोअर सर्किट लग जाए इसके बारे में कोई सटीक विश्लेषण नहीं कर सकता है. लेकिन इसी मार्केट में कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं, जिनमें लगातार 65 दिनों से तेजी देखी जा रही है. आइए जानते हैं कि शेयर ने निवेशकों को 5 साल में कितना रिटर्न दिया है और कंपनी करती है और सबसे जरूरी बात कि आखिर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी कौन सी है.
भारतीय शेयर बाजर में बीते हफ्ते भी तेजी देखने को मिली है. इसी बीच Sampre Nutritions ने भी निवेशकों को लगातार 65 दिनों तक रिटर्न देने का सिलसिला जारी रखा. इस शेयर ने निवेशकों को बीते पांच सालों में बंपर रिटर्न दिया है. आज से पांच साल पहले जहां इस कंपनी के शेयर करीब 10 रुपये थे वह शुक्रवार करीब 750.31 फीसदी की तेजी के साथ 95.66 रुपये पर बंद हुए.
क्या करती है कंपनी
Sampre Nutritions कंपनी टॉफी और चॉकलेट बनाती है और इसका शेयर पिछले कुछ महीनों से निवेशकों का फेवरेट बना हुआ है. 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को Sampre Nutritions ने ऐलान किया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5.50 लाख इक्विटी शेयर अलॉट करने की मंजूरी दे दी है. इन शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. ये शेयर प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी किए गए वॉरंट्स को कन्वर्ट करके दिए गए हैं. इनमें से 5 लाख शेयर कंपनी के प्रमोटर ब्रह्मा गुर्बानी को और 50,000 शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर विशाल रतन गुर्बानी को मिले हैं. इस अलॉटमेंट के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल 21,00,68,550 रुपये से बढ़कर 21,55,68,550 रुपये हो गई है. यानी अब कंपनी के कुल 2,15,56,855 शेयर हैं, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये है.
कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
Sampre Nutritions ने 5 सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न तो दिया ही साथ ही इसने निवेशकों को 6 महीने और 1 साल की अवधि में भी मुनाफा कमवाया है. पिछले 1 साल में इसने 19% से ज्यादा मुनाफा दिया है, जबकि 6 महीने में ये 214% चढ़ गया है. वहीं, पिछले 1 महीने में इसने 45% की उछाल दिखाई है. इतना ही नहीं, पिछले 5 मार्केट सेशंस में भी इसने 8.21% का रिटर्न दिया है. इसका 52-हफ्ते का हाई 101.17 रुपये और लो 20.90 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप अभी 201 करोड़ रुपये है.
