यूएई में जिस तरह की क्रिकेट पिच बनाई जाती हैं, वो हमेशा स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती हैं. भारत के स्पिनर्स ऐसी कंडीशंस को भुनाना काफी अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे में एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के लिए भारत का सामना करना आसान नहीं होगा. वैसे भारत का डंका सिर्फ क्रिकेट के पिच पर ही नहीं बल्कि ‘करेंसी की पिच’ पर भी बजता है. यूएई में दोनों देशों की करेंसी की बात करें तो यहां भी भारत ही बाजी मारता हुआ दिखाई दे रहा है.
वैसे तो यूएई में भारत का रुपया भी दिरहम के मुकाबले में कमजोर है. लेकिन पाकिस्तान के रुपए की हालत तो और भी ज्यादा खराब देखने को मिल रही है. यूएई की करेंसी के सामने पाकिस्तानी रुपए की हालत भारत के रुपए के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा खराब देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर यूएई में ‘करेंसी की पिच’ की पिच पर कौन कितना मजबूत और कितना कमजोर देखने को मिल रहा है.
पाकिस्तानी रुपए की यूएई में कैसी है हालत?
पाकिस्तान की करेंसी का नाम भी रुपया है. लेकिन इंटरनेशनल करेंसी मार्केट में पाकिस्तानी रुपए की हालत काफी खराब है. वैसे दुनिया के हरेक करेंसी का मजबूती का आकलन डॉलर से किया जाता है. लेकिन भारत और पाकिस्तान की दोनों क्रिकेट टीमें यूएई में मौजूद हैं. ऐसे में दोनों देशों की करेंसी की ताकत का अंदाजा यूएई की करेंसी से कर लिया जाए तो बेहतर रहेगा. पहले बात पाकिस्तानी रुपए की करें तो यूएई में एक दिरहम खरीदने के लिए काफी पाकिस्तानी रुपए खर्च करनें पड़ेंगे. आंकड़ों पर बात करें तो एक दिरहम खरीदने के लिए 76.65 पाकिस्तानी रुपए खर्च करने होंगे. अगर किसी को 10 दिरहम खरीदने हैं तो पाकिस्तानी टूरिस्ट को यूएई में 766.52 पाकिस्तानी खर्च करने पड़ेंगे.
भारतीय रुपए की यूएई में ताकत?
भले ही भारत रुपया यूएई के दिरहम के मुकाबले कमजोर है. लेकिन पाकिस्तानी रुपए के सामने काफी अच्छी स्थिति में दिखाई देता है. अगर कोई भारतीय यूएई में जाता है तो उसे करेंसी एक्सचेंज के तहत एक दिरहम के लिए 24.04 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. जबकि 10 दिरहम खरीदने के लिए आपको 240 रुपए से ज्यादा खर्च करने होंगे. अगर कोई 1000 रुपए के दिरहम खरीदना चाहता है तो 41.60 दिरहम मिल जाएंगे. ऐसे में समझा जा सकता है कि पाकिस्तानी करेंसी के मुकाबले में भारत का रुपया यूएई में ज्यादा स्ट्रांग है. वैसे डॉलर के मुकाबले के मुकाबले में भी भारत के रुपए की पाकिस्तानी रुपए के मुकाबले में काफी अच्छी स्थिति है. जहां भारत का रुपया डॉलर के मुकाबले में 88 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले में 284 का लेवल पर देखने को मिल रहा है.
भारतीय रुपया पाक के कितने रुपए के बराबर?
अगर बात भारत और पाकिस्तानी रुपए की बात करें तो पड़ोसी मुल्क का रुपया काफी कमजोर है. अगर किसी पाकिस्तानी को भारत का एक रुपया लेना हो तो उसे 3.19 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकता है कि भारत का रुपया पाकिस्तानी रुपए के मुकाबले में तीन गुना से ज्यादा बेहतर स्थिति में है. वैसे हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तानी रुपए की हालत डॉलर के मुकाबले में काफी पतली देखने को मिली है. अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की वजह से भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के सामने मौजूदा सामने करीब 4 फीसदी तक टूट चुका है.
