Breaking
Wed. Oct 29th, 2025

Multibagger Stock: इस कंपनी को अडानी से मिला ₹236 करोड़ का ऑर्डर, 5 साल में शेयर दे चुका है 5400% से अधिक का रिटर्न!

Multibagger Stock: केबल और पावर कंडक्टर बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी Diamond Power Infrastructure Ltd (डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) एक बार फिर निवेशकों के रडार पर है. दरअसल, कंपनी को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से ₹236.71 करोड़ का एक अहम ऑर्डर मिला है, जिससे शेयर बाजार में इस स्टॉक की मांग फिर बढ़ गई है. शुक्रवार को बीएसई पर यह शेयर 1.23% की बढ़त के साथ ₹149.25 के स्तर पर बंद हुआ था. बाजार विश्लेषकों की मानें तो इस ऑर्डर से कंपनी की वित्तीय स्थिति और ऑर्डर बुक दोनों मजबूत होंगे.

जामनगर प्रोजेक्ट के लिए सप्लाई करेगी 5400 KM कंडक्टर

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसे यह ऑर्डर अडानी एनर्जी के जामनगर प्रोजेक्ट के लिए मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत डायमंड पावर को 5,403 किलोमीटर लंबे AL-59 ज़ेबरा कंडक्टर की सप्लाई करनी है. यह खास तरह का पावर ट्रांसमिशन वायर होता है जिसका इस्तेमाल हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी को ट्रांसफर करने में किया जाता है. कंपनी को यह ऑर्डर 30 जून 2026 तक पूरा करना है.

इस डील की शर्तों के अनुसार, भुगतान सप्लाई की गई कंडक्टर की लंबाई के आधार पर किया जाएगा और कीमतों में कुछ हद तक एडजस्टमेंट भी होगा. कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि यह लेन-देन किसी रिलेटेड पार्टी के साथ नहीं है और इसके प्रमोटरों का अडानी ग्रुप से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है.

विदेशी निवेशकों ने जमकर की है खरीददारी

इस स्मॉलकैप कंपनी में केवल घरेलू निवेशक ही नहीं, बल्कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की भी दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 तिमाही में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 0.04% से बढ़ाकर 1.41% कर ली है. यह बढ़ती हिस्सेदारी कंपनी में विदेशी निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है और इस बात का संकेत देती है कि बाजार इस स्टॉक को लेकर आशावादी है.

5 साल में दिया 5400% से ज्यादा का रिटर्न

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आंकड़ों के मुताबिक, इस शेयर ने पिछले 5 सालों में करीब 5448% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक में बड़ी तेजी नहीं दिखी और यह सिर्फ लगभग 3% ही ऊपर चढ़ा है. फिर भी, लंबी अवधि में इसने अपने निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है, जो इसे केबल सेक्टर के सबसे चर्चित मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक बनाता है.

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है.

By Rocky

Related Post

Leave a Reply