Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे ये 5 इश्यू, अर्बन कंपनी के साथ-साथ 11 की होगी मार्केट में लिस्टिंग

भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते रैली देखने को मिली. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पूरे हफ्ते में 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 982.06 अंक की बढ़त लेते हुए 81,904.70 पर बंद हुआ था. दलाल स्ट्रीट में पूरे सप्ताह रौनक देखने को मिली थी. आने वाला हफ्ता भी मार्केट के लिहाज से अच्छा होने वाला है क्योंकि इस सप्ताह में 5 आईपीओ खुलेंगे और 11 इश्यू मार्केट में लिस्ट होंगे.

15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निवेशकों के लिए कुल पांच नए IPO मार्केट में दस्तक देंगे. इनमें दो मेनबोर्ड IPO, यूरो प्रतीक और VMS TMT शामिल हैं. वहीं, 3, SME सेगमेंट के आईपीओ मार्केट में ओपन होंगे. एसएमई सेक्टर के इश्यू में TechD Cybersecurity, Sampat Aluminium और JD Cables शामिल हैं. इसके अलावा अर्बन सहित 11 कंपनियां दलाल स्ट्रीप पर लिस्ट होंगी.

अगले हफ्ते होने वाली लिस्टिंग्स

शेयर बाजार में अगले हफ्ते 11 कंपनियों की लिस्टिंग होनी है. इनमें अर्बन कंपनी का IPO भी शामिल है, जिसे निवेशकों ने जमकर खरीदा है. इस आईपीओ में बाजार के इंवेस्टर्स ने काफी पूंजी लगाई है.

  • 15 सितंबर- वशिष्ठ लग्जरी फैशन शेयर बाजार में लिस्ट होगी.
  • 16 सितंबर- नीलांचल कार्बो मेटालिक्स, कृपालु मेटल्स, टौरियन एमपीएस, और कार्बनस्टील इंजीनियरिंग लिस्ट होंगी.
  • 17 सितंबर- श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, अर्बन कंपनी, देव एक्सेलेरेटर, जय अंबे सुपरमार्केट्स, और गैलेक्सी मेडिकेयर की लिस्टिंग होगी.
  • 18 सितंबर- एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी का आईपीओ लिस्ट होगा.

यूरो प्रतीक सेल्स IPO

यूरो प्रतीक सेल्स एक डेकोरेटिव वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी है. इसका आईपीओ 16 सितंबर से लेकर 18 सितंबर बीच ओपन होगा. इसका प्राइस बैंड 235 रुपये से लेकर 247 रुपये के बीच है. लॉट साइज 60 शेयरों का है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS), यानी प्रमोटर्स अपने 451.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.

वीएमएस टीएमटी IPO

यह गुजरात की यह कंपनी TMT बार्स (निर्माण में इस्तेमाल होने वाली स्टील बार) बनाती है. इसका आईपीओ 17 सितंबर को ओपन होगा और 19 सितंबर तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकेंगे. इसका 150 शेयरों का लॉट है, जिसमें प्रति शेयर प्राइस 94 से 99 रुपये के बीच में है.

SME IPOs

तीन छोटी कंपनियों के IPO भी लॉन्च होंगे.

  1. टेकडी साइबर सिक्योरिटी IPO- इसका आईपीओ 15 सितंबर को ओपन होगा और 17 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने प्रति शेयर की वैल्यू 183 से 193 रुपये तय की है. इश्यू का साइज करीब 39 करोड़ रुपये का है.
  2. संपत एल्युमीनियम IPO- संपत एल्युमीनियम का आईपीओ शेयर बाजार में 17 सितंबर को खुलेगा और 19 को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 30.53 करोड़ रुपये जुटाएगी. साथ ही इसके प्रति शेयर की वैल्यू 114-120 रुपये तय की गई है.
  3. D Cables IPO-D Cables का आईपीओ 18 सितंबर को ओपन होगा और 22 सितंबर को बंद होगा. इसका इश्यू साइज 95.99 करोड़ रुपये है. साथ ही प्राइस बैंड 144 रुपये लेकर 152 रुपये के बीच में है.

By Rocky

Related Post

Leave a Reply